रुडकी, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रूड़की में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न का आयोजन किया गया। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट ने तहसील के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र की एकता-अखंडता के प्रति समर्पण तथा संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई। जेएम ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक स्वरूप की आत्मा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुता को कार्य-व्यवहार में अपनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...