जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका का पाठ कराया। लोगों को संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान केवल शासन का दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व की भावना का जीवंत प्रतीक है। मुख्य वार्डेन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के डॉ. सुनील कुमार, दत्तोपंत ठेगड़...