गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सदर प्रखंड के बीरबंधा पंचायत के मिलनी चौक पर वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश प्रभारी श्रीवेला प्रसाद और हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के पलामू प्रमंडल प्रभारी शशि भूषण राय, जिला पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर झारखंड के सह प्रभारी ने कहा कि भाजपा द्वारा संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर चुनाव आयोग के सहयोग से आम जनता के वोटों को काट कर वोट चोरी के नियत से अप्रत्याशित रूप से फर्जी वोटरों को जोड़ने के विरोध में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान गढ़वा ज...