देवरिया, अक्टूबर 12 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आज पूरे देश में दबे कुचले, दलितों, आदिवासी, पिछड़े व गरीबों पर अत्याचार बढ़ गया है। इनके आवाज को कमजोर कर इनकी समाज में जो हिस्सेदारी है इनसे छीनी जा रही है। यह बातें क्षेत्र के बरठा चौराहे पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत नई दिल्ली एम्स के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर व मध्यप्रदेश के मनावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हर कांग्रेसी लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए तैयार है। जिलाध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा कि देश व प्रदेश में नफरत व हिंसा फैलाने वालों को आज सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है। जिला उपाध्यक्...