दिल्ली, मार्च 9 -- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के महिला समृद्धि योजना पर सवाल उठाने पर आज जवाब दिया। पूर्व दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने थे, लेकिन केवल कमेटी बनी। इसपर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह खुद सीएम रही हैं, संवैधानिक पद पर थीं, उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया तो मालूम होगी। उनके बयान से हताशा और निराशा दिख रही है। लोधी गार्डन में एक कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार आतिशी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहा। मुझे आतिशी के बयान में निराशा और हताशा ज्यादा नजर आ रही है,वे खुद एक संवैधानिक पद पर रही हैं,उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी योजना के लिए बजट स्व...