एटा, फरवरी 7 -- निषाद पार्टी की संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने शुभारंभ कर रवाना किया। शुक्रवार को गांधी मार्केट स्थित लोक निर्माण विभाग यात्रा से संवैधानिक न्याय अधिकार रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। इसके बाद रथयात्रा का गांधी मार्केट, जीटी रोड, तहसील सदर मोड, कैलाश गंज, चौराहा वली ¸मोहम्मद, मेहता पार्क पहुंचेगी। जहां छंगामल कश्यप, राजपाल कश्यप ने रथयात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। मेहता पार्क से चलकर यात्रा का कश्यप धर्मशाला, जीटी रोड तिराहा, रिषि मार्केट में कश्यप गारमेन्टस पर स्वागत हुआ। उसके बाद रथयात्रा रोडवेड बस स्टैंड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक, जीटी रोड रेलवे पुल तिराहा, कासगंज रोड हाईवे से तिराहा मारहरा रोड स्थिति सोनम पैलेस पर पार्टी उ...