पटना, नवम्बर 5 -- राजद ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन में विफल है। पार्टी के सांसद संजय यादव की ओर से इस बाबत चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा गया है। बुधवार को जारी बयान में प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबूतों के साथ तार्किक रूप से वोट चोरी का जो आरोप लगाया है इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है और विपक्षी दलों की ओर से ध्यान दिलाने के बावजूद चुनाव आयोग मूक दर्शक बना है। राजद सांसद संजय यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम की आड़ में प्रशासनिक मशीनरी की ओर से सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में प्रसार-प्रचार किए जाने की ओर ध्यान दिल...