हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों की जानकारी हो सके। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दिया गया। गुरुवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों का शुरू हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण माध्यमिक के विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत सामान्य मानवीय मूल्यों व सचाई,ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, सहयोग चर्चा के दौरान समझाने का प्रयास किया गया। साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यों को कक्षा शिक्षण के दौरान एवं कक्षा प्रबंधन के दौरान किस प्रकार प्रयोग किया जाए। इसके संदर्भ में कार्...