चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षक शिक्षार्थियों में भारतीय संविधान के प्रति श्रद्धा, संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता तथा जिम्मेदार नागरिकता की भावना का विकास करना था। मौके पर कॉलेज परिसर में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में प्राचार्य, संकाय सदस्य, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक आदर्शों को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में आचरण करने की शपथ ली। इस दौरान वक्ताओं ने संवि...