शामली, नवम्बर 16 -- आगामी 26 नवंबर को जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित आजाद समाज पार्टी की महारैली को सफल बनाने के लिए रविवार को क्षेत्रे के गांव बधेव कन्नूखेडा में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव नीटू सिंह ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया। रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव नीटू सिंह ने कहा कि आजाद समाज पार्टी पिछडों और दलितों की आवाज को उठाने का काम कर रही है। आज समय आ गया है कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर अपने हकों के लिए संघर्ष करे। कहा कि कुछ लोग पिछडों, अल्पसंख्यकों व दलितों को दबाने का काम कर रहे है, जिसके लिए आगामी 26 नवंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कालेज ...