जमुई, मई 20 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता सोमवार को शहर के एक निजी विवाह भवन में संविधान अधिकार परिसीमन सुधार के संकल्प को लेकर राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक भारत में 2026 में परिसीमन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा की भारतीय संविधान का अनुच्छेद 82 देश में हर जनगणना के बाद परिसीमन आयोग का गठन कर लोकसभा सीटों का फिर से निर्धारण करने का अधिकार देता है। वहीं, अनुच्छेद 170 राज्यों में विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा और संख्या तय करने का अधिकार देता है। अभी तक देश में 1951, 1961, 1971 की जनसंख्या के आधार पर परिसीमन कर लोकसभा की सीटों को निर्धारित किया गया है। देश में परिसीमन 1973 तक आबादी के अनुसार तय होता रहा, किन्तु 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने परिसीमन को 25 वर्षों के लिए फ्रीज कर दिया...