रांची, नवम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएनटी एक्ट की 117वीं वर्षगांठ पर रैली निकाली गई। आयोजन झारखंड उलगुलान संघ और आदिवासी बचाओ मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया। रैली मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से शुरू होकर राजभवन तक गई, जहां पहुंचकर रैली धरना-प्रदर्शन में तब्दील हो गई। यह रैली सह प्रदर्शन संवैधानिक प्रावधानों, कानूनी विशेषाधिकारों व न्यायिक आदेशों की ठोस क्रियान्वयन, आदिवासी जमीन की लूट, पेसा कानून को लागू नहीं किए जाने के विरोध में किया गया था। इस दौरान राज्यपाल नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि आदिवासी हित के संवैधानिक प्रावधानों में शासकीय उदासनीता बरती जा रही है। राजकीय नीति नियम निर्धारण में आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इसलिए, संविधान प्रदत्त विशेषाधिकारों व न्यायिक निर्णयों व नीति...