मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने कहा कि बाल कल्याण व किशोर पुलिस यूनिट के पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील हों। जेजे एक्ट व पॉक्सो एक्ट के तहत बच्चों व किशोरों पर कार्रवाई के समय पूरी तन्मयता और विवेक से कानूनों के प्रावधानों का अनुपालन करने का प्रयास करें। वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को आयोजित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व विशेष किशोर पुलिस यूनिट के पदाधिकारियों लिए आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। एडीआर भवन के सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेजे एक्ट व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों का सही-सही अनुपालन सुनिश्चित कराना और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय परिषद एवं विशेष किशोर पुलिस यूनिट के बीच सामंजस्य को...