मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। संवेदना द किड्स कॉटेज में नवरात्रि के अंतर्गत गरबा रास का आयोजन किया गया। इसमें पूरे विद्यालय को रंग-बिरंगी थीम पर सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा खेलते नजर आए। उत्सव की शुरुआत देवी दुर्गा से आशीर्वाद लेकर हुई। कार्यक्रम में आभार अभिव्यक्ति करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रुति गुप्ता ने विद्यार्थियों को नवरात्रि मनाने के उत्सव के पीछे की पूरी कहानी भी बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...