टिहरी, अक्टूबर 12 -- लंढौर कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी ने संवेदना प्रोजेक्ट के तहत डीआरसी ढाणा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मैं जो लड़की हूं-मैं बदलाव लाती हूं थीम के तहत बालिकाओं की भूमिका, उनके अधिकारों और समाज में समान भागीदारी पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शनिवार को जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार और डीएलएफ के कर्नल अनिल थापा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज भी आधी आबादी विभिन्न स्तर पर अधिकारों के लिए जूझ रही है। कार्यस्थल पर उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बावजूद हर क्षेत्र में वे बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। एचआईएम मसूरी के प्रदीप सिंह ने कहा कि बालिका केवल परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की शक्ति होती है। प्रत...