नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शनिवार को कहा कि भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करना चाहिए। साथ कहा कि इस नई प्रौद्योगिकी को अपनाते समय मानवीय संवेदना और करुणा को महत्व देना जरूरी है। मुंबई में अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की ऊर्जा समस्या के समाधान के बेहद करीब है। कहा कि सौर ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास भारत के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो सकते हैं। रिलायंस की दूरसंचार कंपनी जियो ने अपनी सेवाओं के जरिये भारत को वैश्विक डिजिटल मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। अब हमें...