पीलीभीत, नवम्बर 5 -- मेडिकल कॉलेज में नवप्रवेशित एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए श्वेत कोट और चरक शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि संवेदना और उत्तरदायित्व के नए अध्याय की यह शुरुआत है। ईश्वर प्रत्येक मनुष्य के हृदय में निवास करते हैं और जब चिकित्सक किसी रोगी की सेवा करता है तो वह वास्तव में ईश्वर की ही सेवा करता है। दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने कहा कि श्वेत कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि यह चिकित्सा व्यवसाय की मर्यादा, अनुशासन और मानव सेवा का प्रतीक है। विभागाध्यक्ष डॉ. पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के जीवन में सेवा, संवेदना और उत्तरदायित्व की नई सीख लेकर आया है। एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने चरक शपथ के महत्व पर प्रकाश डाला। उप प्राचार्य डॉ. अरुण सिं...