हल्द्वानी, जून 8 -- हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की मानवीय संवेदनाएं बिल्कुल मर चुकी हैं। आम जनता की तो दूर अब अपने विभाग के कर्मचारी की शिकायत तक पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। वीआरएस ले चुकीं एक महिला कांस्टेबल रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए साल भर भटकती रहीं। आहत होकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मूल रूप से डोलमार भुजियाघाट निवासी विमला रावत ने तहरीर देकर कहा कि पिछले साल अप्रैल में उन्होंने मंगलपड़ाव स्थित ज्वैलर अभिषेक अग्रवाल की दुकान से सोने के मंगलसूत्र, नथ, मांग टीका और झुमके बनाए थे। कहा कि जेवरात के कुंडे कमजोर प्रतीत होने पर दोबारा इन गहनों को उन्होंने अभिषेक को दुकान में जाकर दिया और कुंडे मजबूत करने के लिए कहा था। विमला का आरोप है कि मंगलसूत्र और नथ के कुंडे सही करके सर्राफा कार...