मऊ, मार्च 7 -- चिरैयाकोट। आगामी पर्व को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है। थाना क्षेत्र में 94 स्थलों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। इसमें से 15 संवेदनशील/अति संवेदनशीलता होलिका दहन स्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया। संदिग्ध खुराफातियों की जानकारी लेने के साथ ही लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील किया। होलिका दहन स्थलों की सुरक्षा के लिए मौका निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि होलिका दहन के संवेदनशील, अति शंवेदनशील स्थल वलीनगर चिरैयाकोट नगर सहित ग्राम कटघर क्याम, करमी, सुल्तानीपुर, असलपुर,अब्दुल्लाह पुर(महंगुपुर), देवखरी, पचिश्ता मोलनापुर, शेरपुर, भवानीपुर, मिर्जापुर, सिरसा, नासिरपुर, सरसेना, कमरवां, कमथरी नुरपुर, सरौंदा, सिकंदरपुर, अवस्था इब्राहिम (मठीया), भवानीपुर, मिर्जापुर आदि कुल 15 स्थान संवेदन...