नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। देश के प्रमुख और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हवाईअड्डों पर जल्द ही ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई जाएगी। आतंकी हमलों से बचाव की व्यापक रणनीति के तहत इस प्रस्ताव पर तेज गति से काम हो रहा है। हवाईअड्डों की सुरक्षा और आतंकरोधी तैयारी के तहत कई अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पहलगाम के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह से सीमा पार से ड्रोन हमले किए गए, उसके मद्देनजर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ सीमाओं पर ड्रोन रोधी तकनीक और उपकरणों को उन्नत किया जा रहा है, वहीं आंतरिक स्तर पर संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत की जा रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हाल में दिल्ली धमाके की आतंकी घटना के बाद ऐसे कदम और भी जरूरी माने जा रहे हैं। सुरक्षा का व्यापक ऑडिट चल रहा है...