बिहारशरीफ, जून 3 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में बताया गया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। कुर्बानी के दौरान निकलने वाली गंदगी को खुल स्थान पर नहीं रखने का भी निर्णय लिया गया। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले बदमाशों पर पैनी नजर रखी जाएगी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय नियमित गश्ती की जाएगी। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। बैठक में दारोगा शिवजी प्रसाद यादव के अलावा शैलेन्द्र कुमार, विजय विश्वकर्मा, राधेलाल गुप्ता, उमेश पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...