बिजनौर, मई 10 -- आपरेशन सिंदूर के बाद बार्डर पर शुरू हुए युद्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रही। तो वही गंगा बैराज, रोडवेज से लेकर रेलवे तक पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिस ने रोडवेज व रेलवे आने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। शुक्रवार को दोपहर साढ़े 11 बजे रोडवेज परिसर में पुलिसकर्मी व होमगार्ड डयूटी पर तैनात रहे। महिला सिपाही रोडवेज परिसर में बैठे युवक व युवतियों से पूछताछ करते दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध नजर आने वाले राहगीरों के नाम पते और मोबाइल नंबर नोट किए। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने गंगा बैराज का निरीक्षण किया। एएसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था को जांचा और बैराज चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंन...