कटिहार, अक्टूबर 18 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी थाना परिसर में शुक्रवार को दीपावली एवं काली पूजा के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने की जबकि कार्यक्रम में बरारी थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार पंचायत जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न पंचायतों के गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक के दौरान अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली और काली पूजा का त्योहार आपसी भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने अपील करते हुए शांति पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।...