मिर्जापुर, मई 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जिले के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों के साथ ही मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ा करने का फैसला किया गया है हालांकि मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने पहले ही एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के साथ ही सीओ की तैनाती करा दी है। इसके अलावा मंदिर परिसर में चौकी की भी स्थापना की गई है। प्रभारी डीएम/ सीडीओ विशाल कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक ली। कहा है कि बगैर अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहाकि पुलिस के साथ प्रशासनिक अफसर आपस में तालमेल रखते हुए कार्य करेंगे। वहीं खाद्य पदार्थों के साथ ही दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का स्टाक सुरक्षित रखने के लिए जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किए...