हाजीपुर, अगस्त 11 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार की देर शाम अपने कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक किया। बैठक में डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर, सभी के थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी शामिल थे। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से विस्तार पूर्वक थानावार कांडों के बारे में जानकारी लेकर थानावार दिये गये विभिन्न लक्ष्यों एवं लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र अंर्तगत सभी स्थलों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं निरंतर गश्ति करते हुए सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया। एसपी ने एएलटीएफ टीम एवं मद्यनिषेध इकाई संयुक्त रूप से कार्यों का निष्पादन, छापेमारी एवं अवैध शराब के कारोबारियों की गिरफ्तारी के साथ देसी शराब निर्माण पर अंकुश लगाकर अधिक से अधिक शराब विनष्टीकरण क...