मधेपुरा, जुलाई 4 -- मधेपुरा । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुहर्रम पर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी संबंधित दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल की पहचान करने को कहा गया। गुरुवार को कला भवन में डीएम और एसपी ने मुहर्रम पर अलग-अलग जगहों पर प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। डीएम तरनजोत सिंह ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से कहा कि वे अपने कर्तव्य स्थल पर समय से पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात किए गए पदाधिकारियों से कहा कि पूरी तत्परता से अपना कर्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने प्रतिनियुक्ति स्थल की पूर्व से पहचान करने और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को शांति समिति के सदस्...