पूर्णिया, मई 11 -- पूर्णिया। बिहार सीधे रूप से पाकस्तिान की सीमा से नहीं लगा हुआ है लेकिन नेपाल एवं बांग्लादेश से सटे होने के कारण यहां अत्यंत सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया समाहरणालय सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। 40 मिनट तक चली बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाये। एसएसबी के साथ मिलकर पूरे इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाय। संदग्धि व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाये। महत्वपूर्ण पथों, पुलों, रेलवे लाईन, एयरपोर्ट, पेट्रोल-डीजल डिपो, गैस स्टेशन आदि पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा। धा...