बक्सर, जून 5 -- सौहार्दपूर्ण सिमरी में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित बीडीओ ने कहा- त्योहार आपसी भाईचारा का प्रतीक होता है फोटो संख्या-18, कैप्सन- गुरुवार को सिमरी थाना परिसर मे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक करते थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय व अन्य। सिमरी, एक प्रतिनिधि। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ लोकेन्द्र यादव ने की। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारा का प्रतीक होता है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। पर्व के दौरान यदि किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें। सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय ने लोगों से अपील की कि पर्व खुशियों का त्योहार होता है। त्योहार को सभी धर्म-मजहब के लोग आपसी प्रेम व शांतिपूर्ण ढंग...