मधेपुरा, सितम्बर 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विधानसभा आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से की जा रही है। चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, स्वीप कोषांग और बज्रगृह सह मतगणना कोषांग के प्रगति की समीक्षा की गयी। डीएम ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन हर स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहन...