देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुरू हो रही हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है। रविवार को एसपी विक्रांत वीर ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। खुफिया विभाग भी हर गतिविधि पर नजर रखेगा। दोपहर को अचानक एसपी कंट्रोल रूम पहुंचे। उन्होंने परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसी कैमरों की गहना से समीक्षा की। सभी कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों में लगे सीसी कैमरो से वहां की हर गतिविधि को देखा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सतत मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की...