हाथरस, जनवरी 2 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराए जाने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है। 99 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा इस बार आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर अब संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर अतिरिक्त पहरा रहेगा। जिससे कि नकलविहीन परीक्षाओं का आयोजन हो सके। 18 फरवरी से इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रस्तावित है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार करीब 44 हजार छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। पिछले दिनों 99 परीक्षा केंद्रों पर मोहर लगा दी गई। परीक्षा की तैयारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से तेज कर दिया गया है। परीक्षाओं को सुचिता पूर्ण व नकलविहीन कराए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरों व वाइस रिक...