कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, वरीय संवाददाता सोमवार को समाहरणालय कटिहार के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी सहित अन्य अभियोजकगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से संवेदनशील कांडों, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा पॉक्सो (पोक्सो) मामलों पर समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभियोजन कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए राज्य रैंकिंग में कटिहार की स्थिति बेहतर बनाने की बात कही। लापरवाही नहीं होगा बर्दाश्त डीएम ने अभियोजन अधिकारियों से कहा कि लापरवाही या देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त ...