प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल विधि विश्वविद्यालय के इंटरएक्टिव सीरीज 'बियॉन्ड द जजमेंट्स की दूसरी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने संवाद किया। विद्यार्थियों से न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि संवेदनशील मामलों से निपटना अनुभव, कानून की गहरी समझ और जनहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता मांगता है। न्यायमूर्ति गुप्ता ने बताया कि अदालतों में संवेदनशील मामलों का निपटारा केवल तकनीकी ज्ञान से नहीं होता, बल्कि इसके लिए अनुभव, निष्पक्षता और जनहित के प्रति गहरी निष्ठा आवश्यक है। उन्होंने मीडिया के प्रभाव से मुक्त रहकर निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा न्याय केवल होना ही नहीं चाहिए, बल्कि होता हुआ भी दिखाई देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...