गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा जिले में निष्पक्ष,सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विशेष रूप से सभी भेद्य और संवेदनशीन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 363 भेद्य मतदान केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा 750 संवेदनशील मतदान केन्द्र भी चिह्नित किए गए हैं। इन सभी चिह्नित भेद्य व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तीन लेयर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कुल 1113 मतदान केन्द्रों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल, बीएमपी और जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हर मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी रहेगी। साथ ही मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में ...