दरभंगा, सितम्बर 8 -- दरभंगा। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। डीएम कौशल कुमार ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित करना सुनिश्चित करने तथा सूचना संग्रहण का निर्देश दिया। निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। एसएसपी...