पटना, अगस्त 7 -- बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों को संवेदनशील बूथों के लिए अलग से रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी बूथों पर निर्धारित न्यूनतम सुविधाएं शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड, साइनेज इत्यादि उपलब्ध कराने कराने, चुनाव से संबंधित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जल्द से जल्द जांच करने को कहा। उन्होंने बालू माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखने और नकेल कसने का भी निर्देश दिया। इस काम को मिशन मोड में करने और इसके लिए अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के साथ अलग से बैठक करने को कहा। श्री मीणा ने गुरुवार को मुख्य सचिवालय में सारण प्रमंडल के जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इसमें बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख...