पौड़ी, जून 20 -- शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए एसएसपी पौड़ी ने सभी थाना प्रभारियों को आपदा को लेकर अलर्ट मोड रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि मानसून सीजन की शुरुआत हो गई है और नदी नालों के किनारे बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि आपदा सूचना में रिस्पांस देने में किसी तरह की देरी न हो और आपदा उपकरणों को क्रियाशील रखा जाए। एसएसपी ने आने वाले पंचायत चुनावों के लेकर सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिगत तैयारी करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला सहित अन्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स को सतर्क रहने और सुरक्षा को लेकर अभी से कार्ययोजना बन...