हजारीबाग, जनवरी 31 -- बरही, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा शांति और सौहार्द से मनाने को लेकर बरही टाउन में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ जोहन टुडु ने किया। बैठक में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा खलको, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, पदमा बीडीओ निधि रजवार, चौपारण बीडीओ रितेश भास्कर, सीओ संजय यादव, बरही थाना प्रभारी आभास कुमार, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, चलकुसा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत में सरस्वती पूजा और प्रतिमा विसर्जन के मार्ग की बारी बारी से जानकारी दी। एसडीओ ने कहा कि संवेदनशील पूजा स्थानों पर प्रशासन की नजर विशेष तौर पर रहेगी। गांव पंचायतों में सरस्वती पूजा संपन्न कराने में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की महत्ती भूमिका है। पूजा के दौरा...