कौशाम्बी, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां जिला प्रशासन ने तेज कर दी हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने संवेदनशील परीक्षा केंद्र गया प्रसाद केसरवानी मेमोरियल इंटर कॉलेज शेरगढ़ व डीडीआर पब्लिक इंटर कॉलेज भरवारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्षों की व्यवस्था देखी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य जिम्मेदारों से कहा कि परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन होनी चाहिए। उन्होंने शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...