सिमडेगा, अक्टूबर 9 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा थाना परिसर में बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई। बैठक में पिछले दिनों थाना क्षेत्र के मां बाघचंडी मंदिर में हुए तोड़फोड़ की घटना को लेकर चर्चा की गई। मौके पर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग ग्रामीणों ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्चता प्राथमिकता है। ऐसे संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं एवं नियमित गस्त की व्यवस्था की जाए। घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा एवं थाना प्रभारी कोलेबिरा हर्ष कुमार शाह ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटना को लेकर विशेष जांच करने का आदेश दिया गया है। सज्ञथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। उन्...