बरेली, जून 18 -- एडी हेल्थ डॉ. साधना अग्रवाल ने मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि संवेदनशील गांवों में मलेरिया स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। मलेरिया माह के तहत चलाए जा रहे अभियान की नियमित समीक्षा हो। उन्होंने डायरिया रोका अभियान में अधिक से अधिक घरों को कवर करने को कहा। समीक्षा बैठक में मंडल के चारों जिलों में ओपीडी, आईपीडी मरीजो की समीक्षा हुई। एडी हेल्थ डॉ. साधना अग्रवाल ने कहा कि बारिश के बाद संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अभी से जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। संवेदनशील गांवों में नियमित शिविर लगाया जाए और बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की जाए। अगले माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसकी अभी से तैयारी शुरू की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...