बरेली, जून 23 -- मुहर्रम त्यौहार को लेकर थानाक्षेत्र के संवेदनशील गांवों में सीओ नितिन कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक राजित राम के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने भम्रण किया। उन्होनें गांव खैलम, गैनी, सूदनपुर, चुरहा नवदिया, मंडोरा, कस्बे में भ्रमणकर मुहर्रम त्यौहार में निकलने बाली वाले ताजियों के जुलूस के मार्ग का निरीक्षण तथा ताजियादारों से बात की। सीओ ने चेताया है कि किसी को नई परम्परा शुरू करने की इजाजत नही है और निर्धारित मानक से ऊंचे ताजिये भी नही बनाये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...