बदायूं, जून 27 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में बाढ़ की स्थिति से निपटने एवं पूर्व तैयारी करने के लिए गुरुवार को कछला गंगाघाट पर टीम द्वारा बाढ़ में नाव पलटने की घटना व नदी में डूबते हुए को बचाने की मॉक एक्सरसाइज करायी गयी। जनपद की बाढ़ प्रभावित सभी तहसील बदायूं, सहसवान, दातागंज के गंगा घाटों पर मॉकड्रिल किया गया। दातागंज तहसील क्षेत्र में अटैना पुख्ता गंगाघाट पर टीम द्वारा बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को रेस्क्यू करने की मॉक एक्सरसाइज एवं खागी नगला मजरा सिठौलिया खाम तहसील सहसवान में टीम द्वारा गंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण कटान होने की सूचना मिलने पर गांव को खाली कराये जाने का प्रदर्शन कराया गया। कछला गंगाघाट पर एडीएम वित्त एवं राजस्व की देखरेख में मॉकड्रिल संपन्न हुआ। बाढ़ के प्रति संवेदनशील तीनों क्षेत्र में मॉक एक्सरसाइज के दौरान प्रभावित...