मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। एसएसपी ने अधिनस्थत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी ने शहर कोतवाली एवं खालापार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। आगामी पर्व मोहर्रम एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा थान ाक्षेत्र सिविल लाईन के प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैगमार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान...