कटिहार, दिसम्बर 6 -- संवेदनशील क्षेत्र की जल-गुणवत्ता पर ठोस ध्यान और जांच की जरूरत सांसद ने संसद ने उठाया कई मामले कटिहार, एक संवाददाता जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद तारिक अनवर द्वारा लोकसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में सरकार ने स्वीकार किया कि कटिहार जिले में रासायनिक और उर्वरक इकाइयों से होने वाले भूजल व भूमि प्रदूषण पर कोई विशेष अध्ययन नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कुछ क्षेत्रों में नाइट्रेट की मात्रा सीमा से अधिक पाई गई है, जो चिंता का विषय है। सरकार का जवाब साफ दिखाता है कि कटिहार जैसे संवेदनशील क्षेत्र की जल-गुणवत्ता पर ठोस ध्यान और विशेष जांच की आवश्यकता है। सांसद लगातार इस मुद्दे को उठाते रहेंगे, ताकि कटिहार के आम आवाम को भूजल और भूमि प्रदूषण से मुक्ति दिलाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान ...