कन्नौज, सितम्बर 27 -- कन्नौज,संवाददाता। जुमे की नमाज, नवरात्र और त्योहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया और दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ क्षेत्र में सतर्कता बरती। खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाहों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। संवेदनशील इलाकों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की गई। जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। लोगों से श...