रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ऊधमसिंह नगर पुलिस को पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर रखा है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बुधवार को जिले के विभिन्न संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनपद की अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाओं पर वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। बस अड्डों, होटलों, धर्मशालाओं और बाजारों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड टीमें लगातार जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया...