अलीगढ़, मई 25 -- फोटो, -संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग का अभियान -जिले के 141 गांव व 47 शहरी क्षेत्र संवेदनशील घोषित -मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में सर्वे कर रही हैं। यह अभियान मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा है। बारिश के चलते जलभराव, हवा में नमी आदि कारणों से बीमारियां फैलने की संभावना रहती है। जिले में ऐसे 141 गांव और 47 मोहल्ले संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां बीमारियां अधिक फैलती हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन्हीं क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी जुटा रही है। उन्हें शिविरों में लाकर जांच व आवश्यक मार्गदर्शन दे रही है। संदिग्ध मरीजों के ...