बदायूं, जुलाई 10 -- आगामी त्योहारों, श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में डीआईजी बरेली अजय कुमार साहनी ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में डीआईजी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी अफवाह पर तुरंत कार्रवाई हो। बैठक में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटीगर विजयेंद्र द्विवेदी, एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ सिटी रजनीश कुमार, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी, आरआई इंद्रजीत सिंह सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्र...