सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुशवाहा सीतामढ़ी पहुंचे। डीआईजी ने कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, पुलिस गश्ती, फ्लैग मार्च, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, साम्प्रदायिक मामलों और लंबित कांडों के निष्पादन की गहन समीक्षा की। इस दौरान एसपी अमित रंजन ने डीआईजी को मोहर्रम को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अबतक की तैयारी की जानकारी दी। बैठक में डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार की अशांति या अफवाह की कोई गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों की पहले से पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए...